Microsoft Windows 11 का लाइट वर्जन और Surface Laptop SE लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Microsoft ने Windows 11 के लाइट वर्जन और Surface Laptop SE को लॉन्च किया। Reimagine इवेंट में Microsoft ने Windows 11 SE ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश किया है। यह जूम जैसे थर्ड पार्टी ऐप सपोर्ट करता है। इसके अलावा Surface Laptop SE को भी शोकेस किया गया है जिसकी कीमत बजट रेंज में है। इसमें दमदार प्रोसेसर के साथ बड़ी स्क्रीन दी गई है। विंडोज 11 एसई में ऑटोमेटिक डेटा बैकअप की सुविधा भी मिलेगी।
