x

2023 के बाद वर्चुअल एसिस्टेंट Cortana को सपोर्ट नहीं करेगा Microsoft

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: pure infotech

Microsoft ने घोषणा की है कि 2023 के बाद, वह विंडोज पर मिलने वाले वर्चुअल एसिस्टेंट Cortana को सपोर्ट नहीं करेगा। कंपनी ने यह फैसला मई में अपने नए Windows Copilot टूल की घोषणा के बाद लिया। यह टूल यूजर्स की मदद के लिए एआई का इस्तेमाल करता है। Cortana पहली बार 2015 में Windows 10 में आया। इसके बाद 2020 में iOS और Android पर यह बंद किया गया।