Mitron TV ने लॉन्च किया 'आत्मनिर्भर ऐप्स', एक साथ मिलेंगे कई इंडियन ऐप्स
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
शॉर्ट वीडियो मेकिंग और शेयरिंग प्लेटफॉर्म Mitron ने 'आत्मनिर्भर ऐप्स' को लॉन्च किया है। इस ऐप में एक साथ सभी बेस्ट भारतीय ऐप्स मिलेंगे। इसमें बिजनेस, ई-लर्निंग, न्यूज, हेल्थ, शॉपिंग, गेम्स, एंटरटेनमेंट और सोशल जैसे कई ऐप्स इंडियन ऐप्स शामिल हैं। इस ऐप को फिलहाल एंड्राइड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। 'आत्मनिर्भर ऐप्स' में 100 से ज्यादा ऐप्स की सुविधा मिलेगी। यह प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को सपॉर्ट करता है।