50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया, मिला रिवॉर्ड
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम का अर्ली ऐक्सेस 17 जून, 2021 से मिलना शुरू हो गया है और अब बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनकर कोई भी यह गेम डाउनलोड कर सकता है। साउथ कोरियन गेम डिवेलपर क्रॉफ्टॉन ने बताया है कि भारतीय गेमर्स के लिए एक्सक्लूसिव गेम के आर्ली ऐक्सेस वर्जन को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। कंपनी ने इन-गेम नोटिफिकेशन दिखाकर भारतीय यूजर्स को धन्यवाद दिया है और '5M डाउनलोड गिफ्ट' भी दे रही है।