50MP कैमरा और 33W Turbo Power चार्जर के साथ Moto G71 5G भारत में लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Moto G71 5G को आज भारत में Motorola के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया। यह नया स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। इस 5जी स्मार्टफोन को यूरोप में Moto G200, Moto G51, Moto G41 और Moto G31 स्मार्टफोन के साथ नवंबर महीने में पिछले साल लॉन्च किया था।
