लोगों के बीच चर्चा में आया नमकीन स्वाद वाला चम्मच, 10 हजार रुपये है कीमत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
सभी स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि अधिक नमक खाना हमारे शरीर के लिए अच्छा नहीं होता और हमें इसके सेवन को जितना हो सके उतना सीमित करना चाहिए। इसके मद्देनजर जापान में नमक के स्वाद वाला एक चम्मच बनाया गया है, जो बिजली से चलता है। इस चम्मच से खाना खाने से भोजन का स्वाद अधिक नमकीन हो जाता है। अब यह विचित्र उत्पाद जापान में सेल पर बेचा जा रहा है।