मस्क ने हायर किया था आईफोन का हैकर, लेकिन शख्स ने 1 महीने में ही छोड़ी नौकरी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Telegraph
एलन मस्क ने ट्विटर के लिए आईफोन के एक हैकर को बतौर इंटर्न हायर किया था। लेकिन शख्स ने एक महीने बाद ही नौकरी छोड़ी। George Hotz नामक शख्स ने 2007 में आईफोन हैक किया था। उसे 12 हफ्तों के लिए हायर किया गया था। मस्क चाहते कि थे कि Hotz ब्रोकन ट्विटर सर्च को फिक्स करें। लेकिन, मस्क के हार्ड कोर वर्क कल्चर के चलते Hotz ने इस्तीफा दिया।
