मस्क बोले- खुद अपने दिमाग में लगवाएंगे न्यूरालिंक इंप्लांट, चिप नेत्रहीनों और रीढ़ के रोगियों की करेगी मदद
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: wired
एलन मस्क की कंपनी न्यूरोलिंक इंसानी दिमाग में एक चिप लगाएगी। जिसके बाद नेत्रहीन देख सकेंगे और रीढ़ की हड्डी के रोगी चल सकेंगे। मस्क ने दावा किया था कि छह माह में इसका मानवीय परीक्षण शुरू हो जाएगा और सर्वप्रथम दृष्टिबाधितों व पैरालिसिस मरीजों की मदद की जाएगी। इसी दौरान उन्होंने कहा कि यह इंप्लांट पूरी तरह तैयार है। मंजूरी मिलने के बाद एक डेमो इंप्लांट वे खुद लगवाएंगे।