x

नासा ने 18 बिलियन किलोमीटर की दूरी से वॉएजर-2 को किया रिस्टार्ट

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

20 अगस्त 1977 को नासा ने एक मानवरहित अंतरिक्षयान वॉएजर-2 प्रक्षेपित किया था। जो चार दशकों से कार्यरत था, लेकिन हाल ही में रेडियो आइसोटोप थर्मोइलेक्ट्रिक जनरेटर पर काम करने वाला यान अचानक ही सेफ मोड में चला गया और इसका संपर्क भी टूट गया। यान धरती से 18.5 बिलियन किलोमीटर दूर स्थित था। अब खबर है कि नासा वॉएजर-2 के साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट दोबारा ऑन करने में सफल रहा है।