नासा ने ईंधन रिसाव के बावजूद नहीं रोका काउंट-डाउन, रिहर्सल के दौरान चौथी गलती
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
नासा ने इंसान को चांद पर भेजने में चौथी बार गलती की। नासा ने आर्टेमिस मिशन की शुरुआत में रिहर्सल प्रक्रिया के तहत पहली बार रॉकेट में ईंधन भरा और ईंधन लाइन में रिसाव के बावजूद काउंट डाउन के साथ परीक्षण शुरू कर दिया। इससे पहले अप्रैल में पिछली कोशिशों में ईंधन रिसाव, अटके वाल्व और अन्य तकनीकी मुद्दों ने रिहर्सल को नाकाम कर दिया था। इस बार के रिसाव से परीक्षण तक रोकना पड़ा।