UFO-एलियंस के बारे में जानने के लिए नासा ने बनाई टीम, अगले साल देगी रिपोर्ट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
लंबे समय से अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स चर्चा का विषय बने रहे हैं और इनके एलियंस से संबंध को लेकर भी चर्चा होती रहती है। इन सभी रहस्य से पर्दा उठाने के लिए अब नासा ने एक विशेष 16 सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो आसमान में दिखने वाले UFO समेत कई बिंदुओं पर गहनता से अध्ययन करेगी। टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है और ठीक नौ महीने बाद यानी अगले साल जुलाई तक अपनी रिपोर्ट देगी।