नासा ने मंगल ग्रह के अगले मिशन के लिए किया नई टीम का चयन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह के लिए एक मिशन में भाग लेने के लिए 4 शोध स्वयंसेवकों की एक नई टीम का चयन किया है। इस मिशन के लिए एरिन एंडरसन, सर्जी इयाकिमोव, ब्रैंडन केंट और सारा एलिजाबेथ मैककंडलेस को चुना गया है। ये चारों शोध स्वयंसेवक पृथ्वी पर रहते हुए ही एजेंसी के जॉनसन स्पेस सेंटर में ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रिसर्च एनालॉग (HERA) के अंदर 9 अगस्त को मंगल ग्रह के लिए अपनी सिमुलेशन यात्रा शुरू करेंगे।