x

नासा ने 3.1 करोड़ किलोमीटर दूर से पृथ्वी पर भेजा वीडियो, लेजर तकनीक का हुआ इस्तेमाल

Shortpedia

Content Team
Image Credit: edition.cnn

नासा ने आज (19 दिसंबर) एक्स (ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करके एक बड़ी उपलब्धि की घोषणा की है। अंतरिक्ष एजेंसी ने पृथ्वी से करीब 3.1 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद एक अंतरिक्ष यान से बिल्ली का एक हाई-डेफिनेशन (HD) वीडियो पृथ्वी पर भेजा है। इस वीडियो को साइकी अंतरिक्ष यान के एक लेजर ट्रांसीवर का उपयोग करके पृथ्वी पर प्रसारित किया गया। 15 सेकंड की यह क्लिप हाई डाटा-रेट संचार करने की क्षमता को प्रदर्शित करती है।