x

आज सात लाख गैलन ईंधन के साथ होगा नासा के एसएलएस के इंजनों का परीक्षण

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

नासा के एसएलएस के इंजनों का आज परीक्षण होगा। इस दौरान सात लाख गैलन ईंधन के साथ भारी भरकम रॉकेट उड़ान भरेंगे। रॉकेट के साल के आखिर तक आर्टिमीज कार्यक्रम के तहत चांद पर एक मानवरहित अंतरिक्ष यान ले जाने की योजना है। रॉकेट के इंजन के टैंकों में ईंधन के तौर पर सात लाख गैलन तरल हाइड्रोजन और तरल ऑक्सीजन भरा है। परीक्षण आज सुबह अमेरिका के मिसीसिपी स्थित स्टेनिस स्पेस सेंटर पर होगा।