x

नासा का डार्ट मिशन सेक्ससफुल, अंतरिक्ष यान की टक्कर से क्षुद्रग्रह की कक्षा बदली

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Flickr

उल्का पिंड पृथ्वी के लिए बड़ा खतरा है। इस खतरे से निपटने के लिए नासा का एक अंतरिक्ष यान एक क्षुद्रग्रह से टकराया और उसकी कक्षा बदल दी। जानकारी नासा ने 'सेव द वर्ल्ड' परीक्षण के तहत दी। नासा के मुताबिक, अंतरिक्ष यान के टकराने से उल्का पिंड की कक्षा बदली। इसके बाद पृथ्वी को भविष्य के खतरों से बचाया जा सकेगा। नासा ने प्रयोग दो सप्ताह पहले किया था।