x

जीसैट-11 सेटेलाइट के बाद भारत में बढ़ेगी नेट की स्पीड

Shortpedia

Content Team

भारत में मई महीने से संचार की दुनिया में बहुत बड़ा बदलाब होने जा रहा है। भारत में जल्दी ही जीसैट-11 सेटेलाइट को लांच किया जाएगा। 5700 किलो की इस वजनीय सैटेलाइट को फ्रांस की स्पेस एजेंसी एरियन लॉन्च करेगी. इसके लॉन्चिंग के बाद भारत के पास खुद का सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट होगा जिसके बाद से 14 GB डेटा भेजने में कुछ सेकण्ड्स का वक़्त लगेगा। इस सैटेलाइट के सिंग्नल्स डोंगल के जरिये प्राप्त किये जायेंगे। इसे 2009 में सरकार की ओर से मंजूरी दी गई थी.