बच्चों की Films और Shows के दौरान Ads. नहीं दिखाएगा Netflix
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Straits Times
Netflix ने बड़ा फैसला लिया कि बच्चों की मूवी और शोज के दौरान वह विज्ञापन नहीं दिखाएगा। हालांकि, Stranger Things, Bridgerton और Squid Game जैसे शोज के दौरान विज्ञापन दिखेंगे। कई संगठनों ने मांग की है कि बच्चों के लिए विज्ञापन गंभीर नियमों के अधीन हों। Netflix सालाना 4 बिलियन डॉलर की विज्ञापन बिक्री करता है, जिससे यह इंटरनेट वीडियो विज्ञापन में प्रमुख प्लेयर्स में से एक बन जाता है।
