नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयरिंग फीचर 4 देशों में रोलआउट, अब पासवर्ड शेयर करना हुआ महंगा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the hans india
नेटफ्लिक्स ने 4 देशों में शेयरिंग फीचर को रोलआउट किया। भारत में तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए कनाडा में 7.99 डॉलर, न्यूजीलैंड में 7.99 डॉलर, पुर्गताल में 3.99 यूरो और स्पेन में 5.99 यूरो का चार्ज देना होगा। नेटफ्लिक्स हर अकाउंट की प्राइमरी लोकेशन सेट करेगा। बाहरी लोगों से पासवर्ड शेयर करने पर स्टैंडर्ड और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा। हालांकि यूजर्स अनाधिकृत लोगों को ब्लॉक कर सकेंगे।
