x

न्यूरालिंक का पहला मरीज ठीक हुआ, सोच से कर रहा है माउस नियंत्रित- मस्क

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के स्टार्टअप न्यूरालिंक ने पिछले महीने पहली बार किसी इंसानी मरीज को ब्रेन चिप लगाई थी। अब जानकारी मिल रही है कि यह मरीज पूरी तरह से ठीक हो गया है और अपनी सोच के जरिये कंप्यूटर माउस का इस्तेमाल कर पा रहा है। खुद मस्क ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मरीज पूरी तरह ठीक हो गया है और अभी तक कोई भी दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है।