लेटेस्ट अपडेट के साथ आया नया बग, तेजी से खर्च हो रही स्मार्टफोन्स की बैटरी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Google Play Store पर आए लेटेस्ट अपडेट के साथ नया बग आया। जो OnePlus, Oppo, सैमसंग, वीवो और Asus जैसे स्मार्टफोन्स की बैटरी तेजी से खर्च कर रहा है। जानकारों के मुताबिक, ऐसा सीपीयू के असामान्य इस्तेमाल के चलते होता है। प्ले स्टोर की डाउनलोड सर्विस मोबाइल चिपसेट को ओवरड्राइव कर रही है। समस्या की शिकायत वाले स्क्रीनशॉट्स से जानकारी मिली है कि लेटेस्ट अपडेट के साथ कोई नया बग आया है।
