x

ट्विटर पर आया नया 'को-ट्वीट' फीचर, दो यूजर्स मिलकर कर पाएंगे ट्वीट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की है, जिसके साथ यूजर्स को ट्वीट के लिए को-ऑथर चुनने का विकल्प मिलेगा। यानी कि इस फीचर के साथ दो यूजर्स एक ही ट्वीट का हिस्सा बन सकेंगे। कंपनी ने नए फीचर को को-ट्वीट नाम दिया है और कन्फर्म किया है कि इसके साथ 'दो ऑथर्स को स्पॉटलाइट शेयर करने, अपने कॉन्ट्रिब्यूशंस दिखाने और ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने' का मौका दिया जाएगा।