वनप्लस स्मार्टफोन्स में मिलेगा नया H2O OS, ओप्पो के साथ मिलकर तैयार करेगी कंपनी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
ओप्पो और वनप्लस दोनों स्मार्टफोन कंपनियां पिछले साल एकसाथ आ गई हैं और इनकी रिसर्च एंड डिवेलपमेंट (R&D) टीमें एक यूनिफाइड OS तैयार कर रही हैं। वनप्लस अपने डिवाइसेज में ऑक्सीजनOS और हाइड्रोजनOS नाम से कस्टम एंड्रॉयड स्किन्स देती है, वहीं ओप्पो के फोन्स में कलरOS मिलता है। सामने आया है कि वनप्लस और ओप्पो के यूनिफाइड OS का नाम H2O OS हो सकता है, जिसका अपडेट वनप्लस यूजर्स को मिलेगा।