Noise ने लॉन्च की ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से लैस रग्ड स्मार्टवॉच, मिलेगा 2 दिनों का बैटरी बैकअप
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Beebom
Noise ने ब्लूटूथ कॉलिंग से लैस नई रग्ड स्मार्टवॉच NoiseFit Force लॉन्च की। इसमें 1.32 इंच की डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। वॉच में SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं। कंपनी का दावा है कि यह वॉच शॉक रेसिस्टेंट है। वॉच में रनिंग, साइकलिं और ट्रैकिंग जैसे काफी स्पोर्ट्स मोड हैं। इससे फोन के कैमरे और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं।