Nokia 10 PureView में मिलेगा स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर और सैफायर ग्लास डिस्प्ले
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीमियम फोन्स को टक्कर देने के मकसद से Nokia 10 PureView में एचएमडी ग्लोबल कंपनी स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर और सैफायर ग्लास डिस्प्ले देने वाली है। बता दें क्वालकॉम अपना नया प्रोसेसर 1 दिसंबर को अनाउंस करने वाला है। Nokia 10 PureView में भी पिछले डिवाइसेज की तरह मल्टी-लेंस PureView कैमरा सिस्टम Zeiss Optics के साथ मिलेगा। इसके अलावा जल्द ही Nokia 9.3 PureView लॉन्च हो सकता है।
