नोकिया ने इंडोनेशिया में लॉन्च किया जबरदस्त बैटरी से लैस टैबलेट T21
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: notebook check
नोकिया C21 Plus और नोकिया C31 को लॉन्च करने के साथ ही HMD Global ने इंडोनेशिया में एक टैबलेट लॉन्च किया है, जिसका नाम नोकिया T21 है। टैबलेट पहले ही कई मार्केट में लॉन्च हो चुका है। लेकिन इंडोनेशियन मार्केट में यह अब आया है। टैबलेट को सिर्फ ग्रे कलर में ही पेश किया है। इसे इडोनेशिया में 32,99,000 इंडोनेशियाई रुपया में बेचा जाएगा, यानी कि लगभग 17,170 भारतीय रुपये।
