उत्तर कोरिया ने लॉन्च की मिसाइल ड्रिल, अंडरवाटर न्यूक्लियर ड्रोन का किया परीक्षण
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: aljazeera
उत्तर कोरिया ने एक परमाणु हमले के मिशन का अनुकरण करने के लिए एक पानी के नीचे परमाणु हमला करने वाले ड्रोन और टेस्ट वारहेड्स के साथ चार क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया। केसीएनए ने बताया कि ड्रोन के हमले से सुनामी आ सकती है। इन मिसाइलों की रेंज 1,500 से 1,800 किलोमीटर थी। ड्रिल का आदेश तानाशाह किम जोंग उन ने दिया था, जिसने दुनिया को चौंका दिया था।