विंडोज 11 अपडेट: अब लैपटॉप में चलेगा AI चैटबॉट Bing, विंडोज से लिंक होगा iPhone
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: tech republic
विंडोज 11 अपडेट के बाद आईओएस यूजर्स भी अपने डिवाइस विंडोज के साथ एआई-आधारित बिंग सर्च इंजन को आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे। यह सुविधा पहले केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध थी। नए अपडेट को लेकर कंपनी का दावा है कि यूजर्स अब पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से अपना जवाब खोज सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, नया अपडेट "लाखों विंडोज 11 यूजर्स को कंप्यूटिंग का अगला युग प्रदान करेगा।"
