अब Google ने Zomato और Swiggy को भेजा नोटिस, ये रही वजह
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Google की तरफ से Zomato और Swiggy को नोटिस भेजा गया है। दरअसल IPL गेम के दौरान कैशबैक बेस्ड स्कीम चलाने पर यह नोटिस भेजा गया है। बता दें दोनों फूड एग्रीगेटर्स ने वर्चुअल गेमिंग लीग की स्कीम्स को रोकने का निर्णय लिया है। जो आइपीएल के दौरान कैशबैक ऑफर कर रही थीं। Zomato के प्रवक्ता का कहना है Google का नोटिस अनुचित है। Swiggy मामले में गूगल से बात कर रही है।