अब देश के बाहर भी UPI Payments कर सकेंगे PhonePe यूजर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Business Standard
PhonePe यूजर्स अब देश के बाहर भी UPI Payments कर सकेंगे। बता दें, PhonePe यूजर्स अब सिंगापुर, यूएई, भूटान और नेपाल जैसे देशों में ऐसे किसी भी अंतरराष्ट्रीय व्यापारी को पेमेंट कर सकेंगे जिनके पास स्थानीय क्यूआर कोड सुविधा है। हालांकि, PhonePe यूजर्स को इसके लिए यात्रा से पहले अपने PhonePe App पर UPI International को एक्टिवेट करना होगा, इसके लिए यूजर्स यूपीआई बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं।
