x

अब नहीं आएंगे स्पैम कॉल-मैसेज, AI की मदद से होगी पहचान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: nypost

जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने स्पैम कॉल-मैसेज रोकने के लिए अपने सिस्टम में फिल्टर लगाए। कंपनियों के मुताबिक, AI की मदद से स्पैम कॉल-मैसेज अब नेटवर्क पर ही ब्लॉक हो जाएंगे। ट्राई ने कंपनियों को 30 अप्रैल की डेडलाइन दी थी और कंपनियों का ट्रायल रन सफल रहा। हालांकि, ट्राई ने इससे पहले भी डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस शुरू की थी। इस सर्विस के बाद भी स्पैम कॉल-मैसेज आते थे।