एपल ने नए अपडेट में प्राइवेसी टूल जोड़ा, सेंधमारी अब आसान नहीं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: cnet
नए सॉफ्टवेयर अपडेट आईओएस 14.5 में नया प्राइवेसी टूल जुड़ने से अब आईफोन और आईपैड यूजर्स की निजता में सेंधमारी नहीं हो सकेगी। टूल से ऐप या वेबसाइट द्वारा दूसरी कंपनियों से विज्ञापनों के लिए साझा होने वाले डाटा पर यूजर्स का नियंत्रण होगा। जब कोई ऐप विज्ञापनदाता कंपनी से निजी जानकारी साझा करने के लिए यूजर की गतिविधि पर नजर रखना चाहेगा तो इसे आईफोन या आईपैड इस्तेमाल करने वाले से इजाजत लेनी होगी।