WhatsApp पर अब भेज सकेंगे एचडी क्वालिटी फोटोज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
WhatsApp अब अपने यूजर्स के लिए एचडी क्वालिटी में फोटो भेजने वाला फीचर ला रहा है। अभी ये फीचर, iPhone और एंड्रॉयड दोनों के लिए बीटा टेस्टिंंग में है। उम्मीद है कि इसे अगले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से जो भी एचडी फोटोज आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भेजेंगे, उस पर एचडी लिखा होगा। दरअसल, ऐप अब फोटो पर “एचडी” टैग जोड़ देगा।