x

एनवीडिया की बढ़ी मुश्किलें, 3 लेखकों ने लगाया AI मॉडल के लिए कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल्स के लिए चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के खिलाफ 3 लेखकों ने मुकदमा दायर किया है। इनका आरोप है कि एनवीडिया ने अपने नए AI प्लेटफॉर्म नेमो को ट्रेनिंग देने के लिए उनकी अनुमति के बिना उनकी किताबों का इस्तेमाल किया है। इन लेखकों के नाम ब्रायन कीन, अब्दी नजेमियान और स्टीवर्ट ओ'नेन हैं। इनका कहना है कि नेमो को ट्रेनिंग देने के लिए जो 1.96 लाख किताबें चुनी गईं, उनमें उनकी किताबें भी थीं।