ओला ने फिर शुरू की अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री, दामों में भी हुआ इजाफा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
ओला इलेक्ट्रिक ने शनिवार से अपने स्कूटरों की बिक्री खरीद विंडो के माध्यम से शरू कर दी है और इसके साथ इनके दामों में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है।कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को मूव-OS 2.0 से अपडेट भी किया है। बता दें कि अपडेट के बाद स्कूटर के परफॉरमेंस में काफी सुधार देखने को मिलेगा। वहीं, रेंज में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है।