ओला ने ऑस्ट्रेलिया में शुरू की टैक्सी सर्विस
Shortpedia
Content Team
ऐप के जरिये टैक्सी देकर भारतीय बाज़ार में क्रांति लाने वाली ओला ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी अपनी सेवाओं की शुरुआत कर दी है।एक आधिकारिक बयान में कहा गया है की ओला की सिडनी में शुरुआत हुई। सिडनी में उसने एक स्थानीय टीम के साथ भागीदारी की है। सिडनी में ओला को उबर से कड़ी टक्कर मिल रही है और ओला का प्रमुख ध्यान उबर से बेहतर सेवाएं देने में है। ताकि ग्राहकों का उन पर विश्वास बन सके ।