सैमसंग फोन में कुछ सर्च करने पर पूरे आर्टिकल की जगह दिखेगी पर्सनलाइज्ड समरी, पेटेंट दायर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
सैमसंग ने कुछ समय पहले ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं के साथ गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च की थी। अब कंपनी AI की मदद से किसी भी आर्टिकल की समरी दिखाने का फीचर लाने पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने AI डॉक्यूमेंट समराइजेशन टेक्नोलॉजी के लिए पेटेंट दायर किया है। इसमें जैसे ही यूजर्स किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कुछ सर्च करना चाहेगा, यह उसके राजनीतिक झुकाव और पसंद के आधार पर उससे संबंधित आर्टिकल की समरी दिखाएगा।