जर्मन आर्टिस्ट ने Google Maps को ही भटकाया, खाली सड़कों पर दिखा जाम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
एक व्यक्ति ने 99 स्मार्टफोन्स के जरिए गूगल मैप्स को भटकाया और गूगल मैप्स ने भी खाली रास्ते पर गलती से भारी जाम दिखाया। जर्मन आर्टिस्ट सिमोन वेकर्ट ने बर्लिन की सड़कों पर ये प्रयोग किया, इसके लिए उन्होंने एक कार्ट में 99 स्मार्टफोन्स रखे और सभी मोबाइल के गूगल मैप्स ऑन करके वो खाली सड़क पर निकले तो जहां-जहां से वो गुजरे वहां ट्रैफिक जाम दिखा। वीडियो वायरल हुआ।
