x

OnePlus का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Clover हुआ Geekbench पर स्पॉट, जानें फीचर्स

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

OnePlus का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Clover हालिया Geekbench पर स्पॉट हुआ। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर, BE2012 मॉडल नंबर, 4GB रैम मिलेगा। स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले OnePlus Clover को bengal कोडनेम मिला। फोन 200 यूएस डॉलर यानी 14,700 भारतीय रुपये में लॉन्च हो सकता है। OnePlus Clover में 6,000 mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।