OnePlus ने Cobalt Limited Edition स्मार्टवॉच दो वेरिएंट में की लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
OnePlus ने Cobalt Limited Edition चीन में लॉन्च किया। स्मार्टवॉच दो वेरिएंट क्लासिक एडिशन और कोबाल्ट एडिशन में पेश हुई। नई स्मार्टवॉच की कीमत 1,599 युआन यानी करीब 18,000 रुपये है। बिक्री 17 मई 2021 से शुरू होगी। OnePlus की नई Cobalt एडिशन Watch को चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com से खरीद सकेंगे। वॉच में 1GB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। वॉच पानी और धूल में जल्द खराब नहीं होगी।