ओप्पो ने लॉन्च किया रेनो 4 प्रो का एमएस धोनी एडिशन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
ओप्पो ने अपने लोकप्रिय मिड-रेंज फोन रेनो 4 प्रो का नया एमएस धोनी एडिशन फोन लॉन्च किया है।यह खास मॉडल एक नीले रंग के बैक पैनल के साथ आता है, जिस पर 'MS DHONI' लिखा हुआ है और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी के हस्ताक्षर भी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन की केवल बनवाट ही अलग है, जबकि इसके स्पेसिफिकेशन रेनो 4 की तरह ही हैं। इसकी कीमत 34,990 रुपये रखी गई है।