करीब 4 घंटे बाद गूगल के प्ले स्टोर पर फिर की Paytm ने वापसी, लिखा And we're back!
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
गूगल ने शुक्रवार को पेटीएम ऐप को प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया था। वहीं करीब 4 घंटे के भीतर ही गूगल ने फैसला वापस लेते हुए दुबारा से ऐप को प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया है। इसकी जानकारी पेटीएम ने ट्वीट के जरिए दी है। गौरतलब है कि गूगल ने एक ब्लॉग के जरिए इसका कारण बताते हुए कहा था कि हम किसी गैंबलिंग (जुआ खेलने वाले), ऑनलाइन कैश वाले गेम्स ऐप का समर्थन नहीं करते है।
