फिलिप्स ने लॉन्च किया फ्रेश एयर मास्क, एयर प्यूरिफायर की तरह भी करेगा काम
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
हेल्थ टेक कंपनी रॉयल फिलिप्स की ओर से भारत में इनोवेटिव फ्रेश एयर मास्क लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस आरामदायक मास्क में सांस लेने में दिक्कत नहीं होगी और बेहतरीन डिजाइन के साथ दमदार फिल्टरेशन परफॉर्मेंस भी पहनने वाले को मिलेगी। फिलिप्स फ्रेश एयर मास्क यूजर्स को तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण से बचाने का दावा करता है। अमेजन पर उपलब्ध इस मास्क की कीमत भारत में 6,990 रुपये रखी गई है।