Philips ने लॉन्च किए दो नए शानदार 4K LED स्मार्ट TV
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Philips ने 50 इंच और 58 इंच डिस्प्ले वाले 4K स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनमें बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटॉम तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। फिलिप्स ने 50 इंच वाले 4के स्मार्ट टीवी की कीमत 1,05,990 रुपये और 58 इंच वाले 4के स्मार्ट टीवी की कीमत 1,19,990 रुपये रखी है। इनके डिस्प्ले को छोड़कर लगभग सभी फीचर्स एक जैसे हैं।