x

आज पृथ्वी पर आ सकता है शक्तिशाली सौर तूफान, NOAA ने जारी किया अलर्ट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

इस महीने पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में एक दरार खुलने के कारण G2-श्रेणी का सौर तूफान उत्पन्न हुआ, जिसके कारण कुछ अमेरिकी राज्यों में आकाश में अरोरा (तेज रंगीन प्रकाश) देखने को मिला। अब सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट AR3311 में विस्फोट के कारण एक M-क्लास सोलर फ्लेयर्स उत्पन्न हुआ है। इस विस्फोट और सोलर फ्लेयर के कारण नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) द्वारा आज पृथ्वी पर एक सौर तूफान आने की संभावना जताई जा रही है।