प्रकाश जावडेकर बोले- कई मोबाइल गेम हिंसक और अश्लील, पबजी है एक उदाहरण
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
कई मोबाइल गेम हिंसक, अश्लील और व्यसनी हैं और पबजी बस एक उदाहरण है, इसलिए सरकार ने भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए गेमिंग उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। ये बातें केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहीं। बकौल जावडेकर, सरकार ने वीएफएक्स, गेमिंग और एनीमेशन से जुड़े पाठ्यक्रमों के अध्यापन के लिए गेम सेंटर बनाने का निर्णय लिया है ताकि ऐसे गेम विकसित हों जो भारतीय मूल्यों का सवंर्धन करे।
