x

Quora के 10 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी, Name, Email, Password समेत कई जानकारियां लीक

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

सवालों के जवाब देने वाली पॉपुलर वेबसाइट Quora पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है। जिसमें करीब 10 करोड़ यूजर्स का डेटा चुराया गया है। Quora के Co-Founder और CEO Adam D’Angelo ने ये जानकारी दी है। जो अकाउंट इन्फॉर्मेशन लीक हुए हैं उनमें नेम, ई-मेल एड्रेस, इन्क्रिप्टेड पासवर्ड्स और लिंक्ड नेटवर्क्स इंपोर्ट किए गए डेटा शामिल हैं। साथ ही हैकर्स ने कुछ पब्लिक कंटेंट और एक्शन जैसे आंसर, अपवोट्स, कमेंट्स और क्वेश्चन को ऐक्सेस किया है।