भारतीय वायुसीमा में दाखिल हुए रफाल विमान, थोड़ी देर में अंबाला में होगी लैंडिंग
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
जिस पल का इंतजार देश को बरसों से था, वो अब आने वाला है. रफाल का इंतजार खत्म होने वाला है. आज से वायुसेना को रफाल की प्रचंड शक्ति मिलने वाली है. रफाल विमानों ने भारतीय वायुसीमा में एंट्री कर ली है. अब से कुछ ही देर में अंबाला एयरबेस पर इनकी लैंडिंग होगी. भारतीय वायुसीमा में पांचों रफाल विमानों के घुसते ही युद्धपोत INS कोलकाता ने स्वागत करते हुए कहा- ये गर्व की उड़ान है, हैप्पी लैंडिंग