राहुल रॉय चौधरी Grammarly के नए सीईओ नियुक्त, Google और Amazon में कर चुके हैं काम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the newsmen
Google और Amazon में काम कर चुके राहुल रॉय चौधरी को ग्रामरली का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। वह 1 मई, 2023 को वर्तमान सीईओ ब्रैड हूवर से पदभार ग्रहण करेंगे। रॉय के पास स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, कोलंबिया विश्वविद्यालय और हैमिल्टन कॉलेज से डिग्री है। वह मार्च 2021 में ग्रामरली में शामिल हुए और पहले Google में उत्पाद प्रबंधन के उपाध्यक्ष थे। उन्होंने 14 साल तक गूगल में काम किया।