राजीव अग्रवाल फेसबुक के पब्लिक डॉयरेक्टर हेड नियुक्त, लेंगे अंखी दास की जगह
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: mybigplunge
फेसबुक ने पूर्व आईएएस अफसर और पूर्व उबर एक्जीक्यूटिव राजीव अग्रवाल को कंपनी का पब्लिक डॉयरेक्टर हेड बनाया। फेसबुक इंडिया ने जानकारी दी। वो अंखी दास की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में इस पद से इस्तीफा दिया था। पॉलिसी डेवलपमेंट, यूजर सेफ्टी, डेटा प्रोटेक्शन और प्राइवेसी के मुद्दे पर वो काम करेंगे। राजीव इस पद पर रहकर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रसिडेंट अजीत मोहन को रिपोर्ट करेंगे।
