SpiceJet पर Ransomware का साइबर अटैक, घंटों की देरी से उड़ीं कई फ्लाइट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
विमानन कंपनी स्पाइसजेट के कुछ सिस्टम्स को बीती रात रैनसमवेयर साइबर हमले का सामना करना पड़ा है। इस साइबर हमले के चलते आज सुबह की कई उड़ानें प्रभावित हुई और कुछ उड़ानों को आसमान में ही धीमा किया गया। हालांकि, आईटी टीम ने सिस्टम्स पर कंट्रोल वापस पा लिया है। अब उड़ानें नॉर्मल रूप से चल रही हैं। विमानन कंपनी ने बुधवार को ट्विटर के जरिये यह जानकारी दी है।